27/12/2024 5:20 pm

दाड़लाघाट थाना में मामला दर्ज पैट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक 

दाड़लाघाट 31 अगस्त (ब्यूरो):-

पुलिस थाना दाडला में गाली गलौज व पेट्रोल से हाथ जलाने का मामला दर्ज हुआ है।पुलिस को दी शिकायत में विकाश पुत्र दया राम गांव नेवड़ी ने कहा है कि जब यह अपने पिता के साथ गिरे हुऐ डंगे के लिये पत्थर इक्ट्ठे कर रहा रहे थे तो उस समय जानकु राम उसने लेंटर पे खड़ा हो कर गंदी गंदी गालियाँ दी।और कुछ समय बाद इसने देखा कि उक्त व्यक्ति इनकी लकडी की फेन्सिंग के ऊपर प्रैट्रोल फेंक रहा है,देखते ही देखते उसने आग लगा दी।जब आगजनी के बाद उसे रोकने के प्रयास मे जब यह नीचे उतरा तब उस व्यक्ति ने इसका रास्ता रोका और जलती हुई लकड़ी से इस पर वार कर किया, और बचाव मे इसका हाथ जल गया है।इस दौरान जानकु ने मार पीट की और नीचे गिरा दिया।इस दौरान इसके पिता ने इसे बचाने की कोशिश की उक्त व्यक्तिने उनके साथ भी धक्का मुक्की की और इसके घर पर पेट्रौल डाल कर जलाने व जान से मारने की धमकियां देने लगा।जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने की है।

Leave a Reply