24/10/2024 8:43 am

अंबुजा प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को प्रताड़ित करना दुर्भाग्यपूर्ण ! भीम सिंह

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक ब्यूरो

अर्की :- प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव भीम सिंह ठाकुर ने अंबुजा प्रबंधन की वर्तमान कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रबंधन द्वारा स्थानीय कर्मचारियों को प्रताड़ित करना दुर्भाग्यपूर्ण विषय है !उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जिस तरह उद्योग में कार्यरत लैंड लूजर कर्मचारियों पर दबाव बनाया जा रहा है कि उनके व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा जो ट्रक माल डूलाई हेतु कंपनी में लगे हैं उन्हें बंद करें या फिर नौकरी छोड़ दे !अंबुजा कंपनी द्वारा इस तरह का दबाव डालना एक किस्म का तानाशाही फरमान है, जो कि वर्ष 1992 में कंपनी के साथ हुए करार के खिलाफ है ,व इस करार का सरेआम कंपनी प्रबंधन द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है! क्षेत्र की जनता में इस फरमान के खिलाफ काफि रोश व गुस्सा है !ठाकुर ने कहा कि कंपनी को आने वाले समय में इस पर पुनर्विचार करना चाहिए व युवा कांग्रेस कंपनी के इस तानाशाही रवैया का पूरी तरह से विरोध करती है व कंपनी के कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है

Leave a Reply