07/11/2024 12:58 pm

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू पहुंचे अंबुजा कंपनी प्रबंधन व ट्रक ऑपरेटरों के साथ कि बातचीत

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट ढुलाई भाड़े के उपजे विवाद को लेकर अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड द्वारा अनिश्चित काल तक उद्योग को बंद करने के बाद मंगलवार को छठे दिन भी अंबुजा सीमेंट के रौड़ी व सुल्ली इकाई में उत्पादन बंद रहा।इस मसले के मद्देनजर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू भी मंगलवार को अंबुजा कंपनी प्रबंधन व ट्रक ऑपरेटरों के मध्य चल रहे माल ढुलाई के विवाद के चलते अंबुजा कंपनी परिसर का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया।उन्होंने अंबुजा कंपनी के सुल्ली व रौड़ी प्लांट का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डीजीपी के साथ पुलिस के आला अधिकारियों ने भी अंबुजा परिसर में स्थिति पर नजर बनाई रखी।अंबुजा प्लांट में निरीक्षण करने उपरांत डीजीपी व अन्य पुलिस अधिकारी दी जिला सोलन ट्रांसपोर्ट ट्रक ऑपरेटर कोऑपरेटिव सोसाइटी दाड़लाघाट (एसडीटीओ) के सभागार मे जाकर ट्रक ऑपरेटरों से चर्चा की।चर्चा करने के बाद डीजीपी सहित अन्य अधिकारी एसीसी प्लांट बरमाणा के लिए रवाना हो गए।निरीक्षण के दौरान प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के इलावा डीआईजी डीके यादव,एडीजी टू डीएसपी सतेंद्र पाल,सीआईडी टू डीएसपी अमित शर्मा,एएसपी सोलन अजय राणा,एसडीपीओ दाड़लाघाट संदीप शर्मा,थाना प्रभारी दाड़ला सुभाष कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।जबकि कंपनी में उत्पादन बन्द रहने की वजह से अंबुजा के मुख्य द्वारा व दाड़लाघाट बाजार में सन्नाटा छाया रहा।दाड़लाघाट बाजार में ज्यादा चहल कदमी नही देखी।इस दौरान कंपनी परिसर के भीतर व बाहर किसी भी तरह की कोई गतिविधियां नही हुई।पिछले छः दिनों से चल रहे इस विवाद के चलते अभी माहौल शांतिप्रिय है।पुलिस प्रशासन ने माहौल तनावपूर्ण ना हो इससे पहले प्लांट के अंदर व बाहर सुरक्षा की दृष्टि से 30 के करीब पुलिस के कर्मचारियों को तैनात किया है।पुलिस कर्मचारियों के अलावा अंबुजा कंपनी के आला अफसरों के समेत सुरक्षा कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी पर नजर बनाए रखे हैं।जबकि जिला प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए है।विवाद सुलझाने के लिए उपायुक्त कार्यालय सोलन में बुधवार को उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने ट्रक ऑपरेटरों व प्लांट प्रबंधन के साथ 11 बजे बैठक रखी है।डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी की अध्यक्षता में बुधवार को होने वाली इस बैठक में 8 सभाओं में कार्यरत ट्रक ऑपरेटरों की नजर टिकी हुई हैं।

Leave a Reply