अर्की आजतक (ब्यूरो)
राजकीय विद्यालय बथालंग में गत दिनों सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसका समापन समारोह गुरुवार को किया गया इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसएचओ अर्की गोपाल सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डॉ करुणेश नागल SAMOAHC अर्की उपस्थित रहे । प्रधानाचार्य संजीव गुप्ता ने बताया की रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा भाषण प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी निबंध लेखन चित्रकला एवं नारा लेखन का आयोजन अंतर्सदनीय वरिष्ठ एवं कनिष्ठ दो वर्गों में किया गया ।जिसके परिणाम इस प्रकार रहे भाषण में मनीषा शिवाजी हाउस प्रथम एवं सारिका लक्ष्मी हाउस कनिष्ठ वर्ग में प्रथम तथा प्रश्नोत्तरी में वरिष्ठ वर्ग में कल्पना हाउस तथा कनिष्ठ वर्ग में लक्ष्मी हाउस प्रथम रहा। निबंध लेखन में सुभाष हाउस की ज्योति ठाकुर प्रथम तथा कनिष्ठ कनिष्ठ वर्ग में नितिन कुमार शिवाजी हाउस प्रथम रहे चित्रकला में वरिष्ठ वर्ग में दिव्या शर्मा तथा कनिष्ठ वर्ग में अंकिता प्रथम रही नारा लेखन में ज्योति ठाकुर प्रथम तथा कनिष्ठ वर्ग में दीप्ति प्रथम रही । विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं अन्य उपस्थित अतिथिगण द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि स्वागत रोड सेफ्टी के नोडल अधिकारी चमन शर्मा प्रवक्ता कॉमर्स द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन कमलकान्त शास्त्री द्वारा हुआ।इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ एवं एस एम सी अध्यक्ष मदनलाल शर्मा उपस्थित रहे। अन्त में छात्रों को रिफ्रशमेंट दी गई।