24/10/2024 8:43 am

रामानुजम रोयल कान्वेंट स्कूल समलोह (नवगांव) में वार्षिक पारितोषक वितरण समारोह समापन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट  रामानुजम रोयल कान्वेंट स्कूल समलोह (नवगांव) ने अपना वार्षिक पारितोषक वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया।समारोह के मुख्यातिथि उपमंडलाधिकारी अर्की केशव राम कोली रहे।जबकि अर्की कांग्रेस के मंडलाध्यक्ष सतीश कश्यप ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।कार्यक्रम का आगाज़ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विद्या की देवी मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम सेन ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की।प्रधानाचार्य
विक्रम सेन ठाकुर ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी।ओर आये हुए अतिथियों व अन्य गणमान्य लोगों का आभार जताया।उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने स्कूल में वर्षभर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उन्हें आज सम्मानित किया जा रहा है,उम्मीद की जाती है कि अगले वर्ष इस वर्ष से दोगुणा विद्यार्थी उत्कृष्टता हेतु सम्मानित किए जाएं।इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मंत्रमुग्ध कर दिया।तीसरी कक्षा के छोटे छोटे बच्चों ने किन्नौरी नाटी प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।जमा दो के विद्यार्थियों ने शिक्षा में कोरोना के दुष्प्रभाव पर नुक्कड़ नाटक पर बेहतरीन प्रस्तुति दी।इस मौके पर मुख्य अतिथि केशव राम कोली ने अपने सम्बोधन में बच्चों से मंजिल पाने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा।मुख्य अतिथि ने बच्चों से सुसंस्कारित बनने ओर अनुशासन पर जोर दिया।आज के बच्चे देश के कल के कर्णद्वार हैं।उन्होंने कहा कि अच्छा नागरिक बनाने के लिए अध्यापकों के साथ ही अभिभावकों की बड़ी जिम्मेदारी है।वही विशिष्ट अतिथि सतीश कश्यप ने बच्चों को नशे से दूर और अभिभावकों को अपने बच्चों पर पैनी नजर रखने को कहा।इस मौके पर स्कूल के शैक्षणिक व खेलकूद के अलावा अन्य गतिविधियों में अव्वल विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।इस अवसर पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अर्की सतीश कश्यप,पूर्व उपाध्यक्ष बीडीसी जगदीश ठाकुर,संजय ठाकुर,राजेंद्र रावत,समाजसेवक जुल्फी राम ठाकुर,नत्थू राम,धनी राम,मनसा राम चौहान,दीप चंद,विजय ठाकुर,उपेंद्र वर्मा,रति राम,सुरेंद्र,पवना,मदन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply