24/10/2024 8:43 am

ऑपरेटरों ने निकाली दाड़लाघाट में आक्रोश रैली

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट

शनिवार को दाड़लाघाट के अंबुजा सीमेंट प्लांट में तालाबंदी हुए 18 दिन पूरे हो गए।कोई समाधान न होता देख ट्रक ऑपरेटर एसडीटीओ कार्यालय में एकत्र हुए।ऑपरेटरों ने प्रदेश में बाहरी राज्यों से आ रहे सीमेंट के ओवरलोड ट्रकों के मामले में सरकार को घेरते हुए कहा कि सरेआम प्रदेश उच्च न्यालय के आदेशों की अवहेलना की जा रही है और सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है।दाड़लाघाट के ऑपरेटर कानून को अपने हाथ में लेने के बजाए पुलिस प्रशासन से इन ओवरलोड ट्रको के चालान करवा रहे है।अगर सरकार ने जल्द बाहरी राज्यों से यहां पहुच रहे इन ओवरलोड ट्रको पर रोक नही लगाई तो उन्हें मजबूरन कानून अपने हाथ में लेना पड़ेगा।ऑपरेटरों ने फैसला लिया कि रोजाना आक्रोश रैली निकालेंगे और एक दो दिन में कोई हल नही निकला तो हाइवे को जाम किया जाएगा।एसडीटीओ के प्रधान जय देव कौंडल ने कहा कि आज फिर सीमेंट के ओवरलोड दस ट्रक 16 मील के पास पहुच गए है।उन्होंने कहा कि बाहर से सीमेंट ला रहे ऑपरेटर भी हमारे भाई है और ये भाईचारा बना रहे इसके लिए बहरी ऑपरेटरों को इस लड़ाई में हमारा साथ देना चाहिए।उन्होंने बाहरी राज्यों के ऑपरेटरों से सहयोग देने की अपील की है।ऑपरेटर सैकड़ों की संख्या में कम्पनी गेट पर एकत्र हुए।गेट से अम्बुजा चौक होते हुए बस स्टैंड व स्यार तक आक्रोश रैली निकाली।

Leave a Reply