14/01/2025 2:29 am

कुनिहार के लोहारा व बडोरी के ग्राम वासियों ने किया अपने इष्ट देव माहपना का पुष्प मालाओं एवं देव वाद्य यंत्रों के साथ किया स्वागत ।

[adsforwp id="60"]

कुनिहार, अर्की आज तक (अक्षरेश शर्मा):- कुनिहार से कुछ दूरी पर स्थित लोहरा – बड़ोरी गांव में उनके इष्ट देवता महापना के पावन यात्रा के अंतर्गत गांव में अपनी दिव्य एवं परोक्ष आशीर्वाद प्रदान करने के लिए भक्तों एवं श्रद्धालुओं के साथ गांव में पधारे । इस अवसर पर सर्वप्रथम समस्त ग्राम वासियों ने पुष्प मालाओं एवं देव वाद्य यंत्रों के साथ से अपने इष्ट देवता का गांव में पधारने पर उनका एवं उनके साथ आए हुए श्रद्धालुओं का स्वागत किया। इस पावन यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मंदिर विकास समिति के सचिव रमेश चंद शर्मा में बताया कि इष्ट देवता की पावन यात्रा के अंतर्गत दो दिवसीय भ्रमण पर आज गांव लोहारा बडोरी में अपने भक्तों एवं श्रद्धालुओं के साथ देव वाद्य यंत्रों के साथ गांव में पधारे है ।सर्वप्रथम देवता की देव यात्रा मंदिर गांव में स्थित इष्ट देवता मंदिर में गई जहां पर विधिवत उनकी पूजा अर्चना की गई। दो दिवसीय देव यात्रा के अंतर्गत सभी ग्राम वासियों को भंडारे का आयोजन किया जा रहा है इसी के साथ साथ देवता की विधिवत पूजा अर्चना का आयोजन भी किया जाएगा । इस देव पूजा के माध्यम से समस्त ग्राम वासियों एवं संपूर्ण मानव जाति के सुख समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना इष्ट देवता से की जाएगी। इस अवसर पर मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष मदनलाल भारद्वाज, दिलाराम, हीरा दत्त शर्मा, राजेंद्र शर्मा, हेमशंकर शर्मा, गोपाल शर्मा, इंद्र दत्त शर्मा , रजनी शर्मा ,बलदेव शर्मा, धनीराम शर्मा व हेम शंकर शर्मा सहित समस्त ग्रामवासी ने पावन अवसर पर उपस्थित रहे और अपने इष्ट देवता का सभी ने आशीर्वाद लिया ।

Leave a Reply