24/10/2024 8:43 am

सरकार की रिपोर्ट आने तक नही होगा सीमेंट कम्पनी के खिलाफ उग्र आंदोलन । ट्रक ऑपरेटर सभा

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट,8 जनवरी अर्की आज तक(ब्यूरो): अंबुजा सीमेंट कम्पनी दाड़ला में 26 दिन भी काम बंद रहा।रविवार को दाड़ला की सभी आठ सभाओं के ट्रक ऑपरेटरों माल ढुलाई के विवाद को हल करवाने के लिए प्रदर्शन किया और कार्य को शुरू करने की मांग की।इसके साथ ही ट्रक ऑपरेटरों ने अर्की विधायक संजय अवस्थी को सीपीएस बनाए जाने की शुभकामनाएं दी व इस मामले को लेकर सकारात्मक फैसले की उम्मीद लगाई। रविवार को सैकड़ों की संख्या में ट्रक ऑपरेटर ने अंबुजा के मुख्य द्वार पर अदानी ग्रुप के विरुद्ध जमकर रोष प्रकट किया।इसके साथ ही सभी सभाओं की कोर कमेटी की एक बैठक बाघल लैण्डलूजर के सभागार में आयोजित की गई।बैठक में कोर कमेटी ने फैसला लिया कि सरकार की रिपोर्ट आने तक कोई भी उग्र आंदोलन नही किया जाएगा।रोजाना की तरह शांतिप्रिय ढंग से इस आंदोलन को जारी रखेंगे।बैठक में निर्णय लिया कि आगामी दिनों में आने वाली रिपोर्ट में अगर फैसला पक्ष में नही आता है तो महापंचायत करने व चक्का जाम को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।बैठक के बाद ट्रांसपोर्टर्स द्वारा एक आक्रोश रैली अंबुजा गेट से चलकर दाड़ला बस स्टैंड तक निकाली गई और अदानी ग्रुप के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए अंबुजा चौक पर पहुंचे।एसडीटीओ के निदेशक रमेश ठाकुर ने बताया कि आठ सभाओं के ऑपरेटर की कोर कमेटी ने फैंसला लिया कि हिमाचल सरकार ऑपरेटर के साथ खड़े रहना इस बात की ओर इशारा है कि सरकार ऑपरेटर के साथ है।उन्होंने बताया कि अभी पांच दिन तक माल ढुलान को हल करवाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करते रहेंगे ताकि कंपनी द्वारा लगाए ताले पर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द फैसले ले सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की रिपोर्ट आने के बाद ही ट्रक ऑपरेटर द्वारा अगली रणनीति बनाई जाएगी।

Leave a Reply