अर्की आज तक (ब्यूरो): अर्की उपमंडल के तहत आने वाले वार्ड नं 7, पुराना बस स्टैंड, उपमंडलाधिकारी कार्यालय, एल आई सी ऑफिस व इसके आसपास के क्षेत्र में केबलिंग का काम करने के लिये बिजली 20 व 21 जनवरी सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता ई0 सचिन आर्य ने दी है। उन्होंने कहा है यदि इनमें से जिस दिन भी बारिश होगी उस दिन विभाग बिजली बंद नही करेगा।