24/10/2024 8:43 am

लोक निर्माण विभाग मंंत्री विक्रामादित्य सिंह के समक्ष मज्याठ के लोगों ने रखी समस्याएं।

[adsforwp id="60"]

शिमला,20 जनवरी अर्की आज तक (ब्यूरो): नगर निगम शिमला के मज्याठ वार्ड का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सचिवालय में निर्वतमान पार्षद दिवाकर देव शर्मा की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मिला। इस दौरान वार्ड के लोगों ने विक्रामादित्य सिंह को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द मांगें पूरा करने की मांग की। इस पर विक्रामादित्य सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही वार्ड की सभी मांगे पूरी होगी और सभी सुविधाएं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह मंत्री के साथ शिमला ग्रामीण के विधायक भी हैं ऐसे में उनकी यह प्राथमिकता भी बनती है कि वह शिमला ग्रामीण के लोगों की सभी समस्याओं को दूर करें। वहीं वार्ड के निर्वतमान पार्षद दिवाकर देव शर्मा ने मंत्री को बताया कि नगर निगम शिमला का वार्ड अभी भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जिस कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि एंबुलैंस मार्ग की मांग को लेकर वार्ड के लोगों पिछले कई सालों से जूझ रहे हैं। लेकिन मज्याठ के लोगों के लिए एंबुलैंस मार्ग नहीं बन पाया है। वार्ड में एक एंबुलैंस मार्ग रेलेवे स्टेशन जतोग से मज्याठ तक बनना है। वहीं दूसरा नालागढ़ मार्ग हैंडपंप से राजकीय माध्यमिक पाठशाला मज्याठ और तीसरा एंबुलैंस मार्ग विजयनगर से शिवनगर के लिए बनना है। इन एबुंलैंस मार्ग को लेकर रेलवे व अन्य विभागों की जमीनें बाधा बन रही है। वहीं इन एबुंलैंस मार्गों को बनाने के लिए लोग संघर्ष भी कर चुके हैं। एंबुलैंस मार्ग न बनने से मौजूदा समय में स्थिति यह है कि मरीजों व बुजुर्ग लोगों को स्टैर्चर पर उठाकर मुख्य सडक़ मार्ग तक पहुंचाना पड़ रहा है।

वार्ड के लोगों ने अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी मंत्री को जानकारी दी। लोगों ने बताया कि पार्किंग की सुविधा न होने से नालागढ़ मार्ग पर रोजाना जाम की स्थिति पैदा हो रही है। वहीं लोगों को मजबूरन अपने वाहन सडक़ों के किनारे पार्क करने पड़ रहे हैं। इसक अतिरिक्त वार्ड में सबसे बड़ी समस्या सीवरेज की समस्या है नगर निगम के वार्डों में सीवरेज परियोजना का शिलान्यास 2015 में होने के बावजूद भी वार्ड के लोग सीवरेज की समस्या से महरूम हैं। वहीं सामुदायिक भवन न हो की वजह से भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ोंं की चौड़ाई बढ़ाने की उठाई मांग निर्वतमान पार्षद ने मंत्री को बताया कि वार्ड के न्यू टुटू से दिव्यनगर तक की सडक़ लोक निमार्ण विभाग के तहत आती है जिसमें पूरी ड्रेनेज टूटी फूटी हुई है व वर्षा जल लोगों के घरों को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने मंत्री से सडक़ चौड़ाई बढ़ाने की मांग की।उन्होंने बताया कि सडक़ की चौड़ाई बढऩे से पार्किंग की ट्रैफिक की समस्याओं से निजात मिलेगी।

Leave a Reply