अर्की आजतक(ब्यूरो)
दाड़लाघाट:-दाड़लाघाट में सीमेंट प्रबंधन व ट्रक ऑपरेटर्स के बीच माल ढुलाई भाड़े को लेकर चल रहा विवाद 43वें दिन में प्रवेश कर गया।ऐसे में अब शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ट्रक ऑपरेटरों के समर्थन में 27 जनवरी को दाड़लाघाट में प्रदर्शन में शामिल होंगे।बुधवार को ट्रक ऑपरेटर्स अंबुजा मुख्य द्वार दाड़लाघाट में एकत्रित हुए और अदानी ग्रुप के विरुद्ध जमकर रोष प्रकट किया।ट्रांसपोर्टर्स एक आक्रोश रैली के रूप में अंबुजा गेट से चलकर दाड़लाघाट बस स्टैंड पर रुके और तत्पश्चात अदानी ग्रुप के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए वापिस अंबुजा चौक पर पहुंचे।एडीकेएम के पूर्व प्रधान बालक राम शर्मा,राकेश गौतम व बंटू शुक्ला ने कहा कि माल ढुलान को लेकर 43 दिनों से चल रहा विवाद थम नही रह है,उन्होंने कहा कि ऑपरेटरों ने निर्णय लिया कि 26 जनवरी को अंबुजा चौक में ट्रक ऑपरेटर ध्वजारोहण करेंगे।इसके अलावा 27 जनवरी को शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ऑपरेटर के समर्थन में धरना प्रदर्शन में मौजूद रहेंगे।उन्होंने कहा कि शुक्रवार को उम्मीद है कि सरकार ऑपरेटर के पक्ष में निर्णय लेगी।