कुनिहार 29 जनवरी अर्की आज तक (ब्यूरो): आज कुनिहार में आ रहे अर्की के विधायक व सीपीएस संजय अवस्थी छात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि । इस दौरान समारोह के बाद अर्की विधनसभा के लोगो की समस्या को भी सुनेगें।