24/10/2024 8:43 am

माल ढुलान विवाद को लेकर दाड़लाघाट के ट्रक ऑपरेटर्स का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से शिमला में मिला।

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट अर्की आजतक (ब्यूरो)

माल ढुलान विवाद को लेकर दाड़लाघाट के ट्रक ऑपरेटर्स का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से शिमला में मिला।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ मुलाकात के बाद ट्रक ऑपरेटर्स के प्रतिनिधिमंडल ने उनके साथ एक बैठक की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।ऑपरेटर्स ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से बातचीत कर इस मसले को जल्द से जल्द सुलझाने की गुहार लगाई।ऑपरेटर्स ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से हजारों लोगों की रोजी-रोटी पर मंडरा रहे संकट को गंभीरता से लेकर मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्रांसपोर्टर्स की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ट्रक ऑपरेटर्स हमारे पारिवारिक सदस्य हैं उन्होंने कहा कि सीमेंट फैक्ट्री बंद होने से हिमाचल प्रदेश और ट्रक ऑपरेटर्स को बड़ा घाटा हुआ है यह बड़ी विकट तथा गंभीर स्थिति है।उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं उनकी कैबिनेट से इस बारे बात करी है और जल्द इस समस्या को समाप्त करने के लिए समाधान निकालाने को कहा है।बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप भी उपस्थित थे और सरकार का रवैया भी इस गंभीर समस्या को सॉल्व करने के लिए सकारात्मक था।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से स्थिति हिमाचल प्रदेश में उत्पन्न हुई है इससे हजारों लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है और जितनी जल्दी यह समस्या समाप्त होगी उतनी जल्दी हमारे भाइयों का रोजगार वापिस चले इसके लिए हम कार्यरत हैं।इस विषय पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए हमें एक होकर ट्रक ऑपरेटर के हित में काम करेंगे,इस बैठक में ट्रक ऑपरेटर ने अपनी समस्या हमारे समक्ष रखी है और इसको समझने के उपरांत हम भी केंद्र में बात करेंगे।इस समस्या से हिमाचल की अर्थव्यवस्था भी काफी बिगड़ी है और हम प्रयास करेंगे कि जल्दी से जल्दी यह समस्या समाप्त हो और रोड पर ट्रक एक बार फिर आवागमन करते दिखाई दे।इस मौके पर अंबुजा दाड़ला कश्लोग मांगू परिवहन सहकारी सभा (एडीकेएम) के पूर्व प्रधान बालक राम शर्मा,मुंशी राम वर्मा,राकेश गौतम,वीरेंद्र शर्मा,नरेश गौतम,कमल गौतम,लक्ष्मीकांत,नरेश शर्मा,प्रवीण,मदन ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply