21/12/2024 10:25 pm

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट,अर्की आज तक(ब्यूरो):

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी
में बैग फ्री दिवस के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई।इस दौरान राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि को बढ़ाने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई।जिसके अंतर्गत लगभग 45 वर्किंग मॉडल विद्यार्थियों के द्वारा प्रदर्शित किए गए।उक्त प्रदर्शनी में छात्रों ने बढ़-चढ़कर विज्ञान के प्रति अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।वर्किंग मॉडल में लाइट रिफ्लेक्शन के नियम,3डी होलोग्राम,प्रोजेक्टर,पिनहोल कैमरा,टेलीस्कोप,क्लाइड स्कोप,ऊर्जा संरक्षण,सीरीज कांबिनेशन,समानांतर कंबीनेशन,इलेक्ट्रोमैग्नेट भूकंप अलार्म,हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटी,इलेक्ट्रोप्लाटिंग,वर्षा अलार्म,टेलीफोन,माइक्रोस्कोप,पिंजरे में पक्षी पैड लॉक,रेन वाटर हार्वेस्टिंग, ड्रिप इरिगेशन,प्रदूषण,वाटर फिल्टर,शुगर रेनबो,प्रोटीन टेस्ट,कार्बोहाइड्रेट टेस्ट, सोलर कार,सोलर सिस्टम, मल्टीपल इमेज,वोल्केनो,ग्लोबल वार्मिंग,वाटर डिस्पेंसर,मानव फेफड़े,मानव दिमाग,मानव पाचन सिस्टम,एसिड रेन,मानव किडनी,इलेक्ट्रोलाइट्स सैल, फ्लावर और डबल फर्टिलाइजेशन और पीरियोडिक टेबल इत्यादि मॉडल और चार्ट प्रदर्शित किए।इन मॉडलों में सौर ऊर्जा से चलने वाली कार और भूकंप और वर्षा के अलार्म से संबंधित मॉडल आकर्षण के केंद्र रहे।पूरी प्रदर्शनी के मार्गदर्शन,प्रबंध और आयोजन का कार्य उपेंद्र पाल टीजीटी मेडिकल के द्वारा अत्यंत मेहनत के साथ किया गया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।इसके अतिरिक्त बच्चों में परीक्षा से संबंधित तनाव को दूर करने के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें जलेबी दौड़,चम्मच दौड़,सुई धागा दौड़,बोरी दौड़,तीन टांग दौड़,रस्साकशी,कुर्सी दौड़ और घडा फोड़ प्रतियोगिता करवाई गई।सभी छात्रों ने इन मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इन प्रतियोगिताओं का सभी ने भरपूर आनंद लिया।जलेबी दौड़ में सातवीं कक्षा की रितिका प्रथम,अक्षिता द्वितीय और निवेदिता तृतीय स्थान पर रहे।सुई धागा दौड़ में नवी कक्षा की वैष्णवी प्रथम,बबीता द्वितीय और श्रेया तृतीय स्थान पर रहे।बोरी दौड़ में सातवीं कक्षा के रोहित प्रथम रजनीश द्वितीय और रितेश तृतीय स्थान पर रहे।इसी दौड़ में दिव्या ठाकुर प्रथम,मोनिका द्वितीय और पूनम तृतीय स्थान पर रहे। तीन टांग दौड में आठवीं कक्षा के विक्रम और गुलशन प्रथम,रजत और सुरेश द्वितीय और पुनीत और मोहित तृतीय स्थान पर रहे। छात्रों की रस्साकशी दौड़ में कप्तान करण की डी टीम प्रथम और छात्राओं की रस्साकशी दौड़ में कप्तान हेमलता की ए टीम प्रथम स्थान पर रहे।छात्रों की चम्मच दौड़ में छठी कक्षा के लक्ष्य प्रथम,नितिन ठाकुर द्वितीय और इंदर ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे।छात्राओं की चम्मच दौड़ में छठी कक्षा की सोनम प्रथम,संजना द्वितीय और मोनिका तृतीय स्थान पर रहे।घडा फोड प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा की अंकिता और 12वीं कक्षा की दीक्षा प्रथम स्थान पर रहे।छात्राओं की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में बारहवीं कक्षा के मंजू प्रथम,दीक्षा द्वितीय और किरण तृतीय स्थान पर रहे।छात्रों की रुमाल दौड़ मे कप्तान दिव्यांशु की बी टीम और छात्राओं की रुमाल दौड़ में कप्तान देवांशी की ए टीम प्रथम स्थान पर रहे।पाठशाला के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता के द्वारा इन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इसके अतिरिक्त विज्ञान प्रदर्शनी में कुशल मार्गदर्शन के लिए टीजीटी मेडिकल उपेंद्र पाल को प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता के द्वारा समृति चिन्ह और मेडल देकर के सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की डीपी धर्म दत्त ने किया।विद्यालय के समस्त स्टाफ ने अलग अलग टीम के रूप में मनोरंजक खेलों का संचालन किया।प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों में तनाव कम करने के लिए मनोरंजन खेलों का आयोजन होना भी बहुत आवश्यक होता है इसे छात्र फ्रेश रहते हैं और बिना तनाव के पढ़ाई करते हैं और परीक्षाओं में बैठते हैं।इस सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य ने समस्त विद्यालय परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply