अर्की आज तक (ब्यूरो):-
शनिवार को कल्याण विभाग ने पंचायत समोग के नेरी गांव में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार (निवारण) अधिनियम के विषय में जागरूकता हेतु शिविर का आयोजन किया जिसमें तहसील कल्याण अधिकारी अर्की डा० गौतम कुमार ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा विधि विशेषज्ञ अधिवक्ता रमण शर्मा ने अधिनियम के तकनीकी पहलुओं बारे जानकारी दी व पुलिस विभाग से डी. एस.पी. दाडला संदीप शर्मा ने संबंधित अधिनियम के साथ साथ नशा निवारण व साइबर क्राइम के विषय में लोगों को पुख्ता जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस विभाग नशे जैसी बुराइयों पर तभी लगाम लगा सकता जब समाज भी सहयोग करे। इस मौके पर पंचायत उप प्रधान कैलाश चंद भाटिया, सभी वार्ड सदस्यों सहित शिविर में उपस्तिथि दर्ज की।