अर्की आज तक
कुनिहार (अक्षरेश शर्मा):-
एसवीएन पब्लिक स्कूल कुनिहार की छात्रा शगुन ठाकुर ने हिमाचल बोर्ड के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में प्रदेश मैरिट सूची में दसवें स्थान पर रह कर स्कूल व कुनिहार क्षेत्र सहित जिला सोलन का नाम रोशन किया है।विद्यालय प्रधानाचार्य टीसी गर्ग ने प्रदेश में मैरिट में आने पर सभी विद्यालय के अध्यापकों व शगुन के अभिवावकों को बधाई दी।इस दौरान शगुन सहित सभी को मिठाई खिला कर इस खुशी को मनाया गया।शगुन ने लाइव टाइम टीवी से बात करते हुए भविष्य में अलाईड सर्विसिज़ में देश सेवा करने की बात कही।वन्ही जिला शिक्षा अधिकारी उच्चतर जगदीश नेगी ने भी दूरभाष पर बात करते हुए मैरिट में आई एसवीएन स्कूल की छात्रा शगुन व भूमती स्कूल की छात्रा को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।