27/07/2024 9:51 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

अर्की:- बर्लिन जर्मनी में स्पेशल ओलम्पिक में शानदार प्रदर्शन कर स्वदेश लौटे भारतीय खिलाड़ियों का दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार(अक्षरेश शर्मा)

बर्लिन जर्मनी में स्पेशल ओलम्पिक में शानदार प्रदर्शन कर स्वदेश लौटने पर स्पेशल खिलाडियों का दिल्ली में जोरदार स्वागत किया गया । दिल्ली एयरपोर्ट पर जैसे ही यह खिलाड़ी पहुंचे तो वँहा इन बच्चों के अभिभावक व स्पोर्ट्स पदाधिकारियों ने इनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। शाम को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा इन खिलाड़ियों व कोचिंग स्टाफ के लिए एक सम्मान समारोह व रात्रि भोज आयोजित किया गया। पूर्व राष्ट्रपति ने इन सभी खिलाड़ियों व साथ गए कोच व अन्य स्टाफ को सम्मानित किया। पूर्व राष्ट्रपति ने सभी खिलाड़ियों व अन्य स्टाफ को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि देश के लिए बड़े गौरव की बात है कि स्पेशल बच्चे स्पेशल ओलम्पिक जर्मनी से 202 मैडल जीतकर लाए। इस अवसर पर सांसद व पूर्व किर्केट खिलाड़ी गौतम गम्भीर,चेयरमैन स्पेशल ओलम्पिक मल्लिका नड्डा व अन्य भी मौजूद रहे। जिला सोलन के अर्की डुमेहर से भारती बास्केट बॉल टीम के हेड कोच के तौर पर भारतीय टीम को गोल्ड दिलाने वाले राजकुमार पाल ने बताया कि भारत के 198 खिलाड़ियों ने 16 विभिन्न स्पर्धाओं,बास्केटबॉल, बॉलीबाल, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टैनिस, जुड़ो,एथलेटिक्स आदि खेलौ में शानदार प्रदर्शन करते हुए 202 मैडल जीतकर भारत लेकर आए। जिसमे 76 गोल्ड,75 सिल्वर व 51 बौंज मैडल हैं। उन्होंने बताया कि शानदार उपलब्धि लेकर भारत आने पर सभी बड़े उत्साहित है।

Leave a Reply