अर्की आजतक
दाड़लाघाट
विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंर्तगत बरायली,धमोग,गवाह,पथरागल,कराड़ाघाट,शावग,दाती,खांगर फांजी,शिवनगर,सूखन और विद्युत अनुभाग ग्याणा व चंडी के सभी गांव में 20 अगस्त 2023 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता दाड़लाघाट ई.सचिन आर्य ने बताया कि बिजली के आवश्यक रखरखाव हेतु प्रात 10:00 बजे से 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सभी संबंधित लोगों से असुविधा हेतु सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश मौसम खराब रहता है तो अगली सूचना के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।