05/10/2024 8:21 am

राजीव शर्मा निदेशक युवा कार्य एवम खेलकूद विभाग द्वारा किया गया शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में दो दिन तक होने वाली 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की लड़कियों की ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

सोलन ज़िला के अर्की स्थित शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में दिनांक 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक होने वाली 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की लड़कियों की ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन विधिवत तरीके से राजीव शर्मा निदेशक युवा कार्य एवम खेलकूद विभाग द्वारा किया गया।
उन्होंने इस तीन दिवसीय ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विधिवत समापन की घोषणा की।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन में महत्वपूर्ण हैं। बिना खेल-कूद गतिविधियों के शिक्षा अधूरी है। उन्होंने कहा कि लड़कियों को नियमित रूप से खेल गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। खेल आज एक आकर्षक कैरियर का रूप ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि नियमित परिश्रम और समर्पण के बल पर ही उच्चतम लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
उन्होंने इस अवसर पर बैडमिन्टन, वाॅलीबाल, कबड्डी, शतरंज, कुश्ती तथा खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रतिभागियों को बधाई दी व पारितोषिक वितरण किये।वाली वाल प्रतियोगिता में प्रथम सोलन द्वितीय ममलीग, कबड्डी में जगात खाना प्रथम व ढोल का जुबड्ड द्वितीय,खो खो में देलगी प्रथम व छौसा द्वितीय,बैडमिंटन में कुफ़टू प्रथम व बवासी द्वितीय , योगा में चमीयान प्रथम व सोलन द्वितीय रहे। रिदमिक योगा में चमियान की खुशबू व सिया विनर रही। शतरंज में एमआरए डीएवी सोलन विनर व राजकीय स्कूल सोलन रनर अप रहा।पार्टिसिपेंट में तपर्णा,भाव्या व महक एमआरए डीएवी स्कूल सोलन व रिया राजकीय स्कूल सोलन व आशिमा राजकीय स्कूल ममलीग विनर रहे। तथा कुश्ती में राजकीय स्कूल पट्टा महलोग विनर व नव ज्योति स्कूल रनरअप रहे।
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष हेमेन्द्र गुप्ता, नगर पंचायत अर्की के पार्षद कुलदीप सूद, व्यापार मण्डल अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, पार्षद विनय वशिष्ठ, उच्च शिक्षा के उपनिदेशक जगदीश नेगी, ज़िला स्कूल क्रीडा संघ के अध्यक्ष अशोक चैहान, शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की प्रधानाचार्य विमला शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, अध्यापक तथा खिलाड़ी उपस्थित थे।

Leave a Reply