अर्की आज तक
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार की छात्रा गुंजन ठाकुर ने जिला स्तरीय एथलेटिक्स स्पर्धा में शॉट पुट व डिस्कस थ्रो में लगातार पांचवीं बार गोल्ड मैडल हासिल किया I जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य पुरषोत्तम लाल ने बताया की उच्च उप-प्राम्भिक शिक्षा निदेशक सोलन जगदीश नेगी के मार्ग दर्शन से जिला स्तरीय अंडर-19 छात्र/छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में दिनांक 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक किया गया था I जिसमे विद्यालय से 11 छात्र व् 7 छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था I जिसमें गुंजन ठाकुर ने शॉट पुट व् डिस्कस थ्रो में पहला स्थान , दिशिता शर्मा ने दूसरा स्थान , दिव्यांशी ने 400 m रेस में तीसरा स्थान , ऊँची कूद में सिमरन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है I इस उपलब्धि पर विद्यालय अध्यक्ष और विद्यालय अध्यापक संघ के अध्यक्ष ने सभी बच्चों और शारीरिक शिक्षक अरुणा शर्मा, अमर देव व् इनके अभिभावकों को बधाई दी है I विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल व मुख्याध्यापिका ने भी इन सभी विजेताओं को बधाई दी है I विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया की छात्रा गुंजन ठाकुर और दिशिता का राज्य सतरीय खेल कूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है I उन्होंने बताया की गुंजन का लगातार पांचवी बार और दिशिता दूसरी बार राज्य स्तर पर चयनित हुई है I इस जिला सतरीय खेल कूद प्रतियोगिता में सभी विजेताओं और उपविजेताओं खिलाडियों को मुख्यातिथि के कर कमलो द्वारा पारितोषिक वितरित किये गये I विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया,कि विद्यालय के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेल कूद के क्षेत्र में भी विद्यालय और कुनिहार का नाम राज्य और राष्ट्रिय स्तर पर रोशन करते हैं I