December 8, 2025 1:53 pm

4 % महंगाई किस्त कर्मचारियो व पेंशनरों की आँखो में धूल झोंकना व ऊँट के मुँह में जीरा समान है —इन्द्र पाल शर्मा

[adsforwp id="60"]

हिमाचल आजतक
कुनिहार
सरकार के द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनरो को जनवरी 2023 की देय 4०/० महगाई की किस्त को दिये जाने को लेकर संघ अपनी कड़ी प्रतिक्रिया ब्यक्त की है। यहाँ आयोजित प्रेस वार्ता मे प्रदेश महा,मंत्री इंद्र पाल शर्मा ने कहा कि यह राशि कर्मचारियों व पेंशनरो की आँखों मे धूल झोंकने व ऊँट के मुह मे जीरा देने के समान है। उन्होंने कहा कि जुलाई 2022 की किस्त का आज तक 27महीनों का एरियर, जनवरी 2023 की किस्त का 21महीने कुल 48महीनों का बकाया एरियर है और जुलाई 2023का 15महीनों का एरियर बकाया है जिस पर सरकार कुंडली मार कर बैठी है। अगर सरकार वर्ष 22व्, 23का एरियर भी देती तो हम भी सरकार का धन्यवाद करते। शर्मा ने कहा कि सरकार का ढोल पिटने वाले संगठन कें नेता सरकार द्वारा महज 4०/० किस्त बिना एरियर के देने की घोषणा के लिए उनका धन्यवाद ऐसे कर रहे हैं जैसे उन्होंने कोई बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली हो, ऐसे नेता कभी भी पेंशनरो के हितैषी नही हो सकते। हम सरकार से पेंशनरो की सभी बकाया किस्त का एक मुसत् भुगतान किये जाने की मांग करते हैं। प्रदेश के माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा सरकार से जनवरी 2016से लेकर दिसम्बर 2021के बीच सेवा निवृत हुए सभी विभागों के पेंशनरो का पुरा ब्यौरा न्यालय मे दिये जाने के आदेश का हम स्वागत करते हैं तथा इस संज्ञान के लिए न्यालय का आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर भारतीय पैंश महासंघ कुनिहार ईकाइ के अध्यक्ष आर पी जोशी,ओम प्रकाश गर्ग, सुशील शर्मा, गोपाल कृष्ण, जगदीश चन्देल, सतपाल शर्मा, राजेश जोशी, हरी दास इत्यादि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply