दाड़लाघाट
द हंस फाउंडेशन द्वारा राजकीय माध्यमिक पाठशाला आसलू में एक स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डाक्टर श्वेता गुलेरिया ने विद्यार्थियों को हस्त प्रक्षालन और संतुलित पोषक आहार के बारे में जागरुक किया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधित जागरुकता प्रदान करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली के बारे में शिक्षित करना था। डाक्टर श्वेता गुलेरिया ने विद्यार्थियों को हस्त प्रक्षालन के महत्व और संतुलित पोषक आहार के लाभों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर संस्था द्वारा चलाई जा रही मोबाइल मेडिकल यूनिट की प्रथम ईकाई के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह,फार्मासिस्ट नेहा शर्मा,लैब टेक्नीशियन अर्चना रावत,पायलट महेंद्र कुमार तथा पाठशाला के मुख्याध्यापक रेखा राठौर सहित अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे।