June 18, 2025 11:39 pm

विकास खंड कुनिहार में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
कुनिहार के महाराजा पदम् सिंह मेमोरियल स्टेडियम में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें युवा कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।यह प्रतियोगिता पंचायत लेवल पर आयोजित करवाई जा रही है जिसे चेस एंड अदर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है । इस अवसर पर मुख्यातिथि छतर सिंह ठाकुर ने आयोजको को इस प्रतियोगिता के सफल होने की शुभकामनाएं दी व अपनी तरफ से क्लब को 11000 रुपये की सहयोग राशि दी। इस अवसर पर राजेन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष कॉंग्रेस यूनिट, कुनिहार पंचायत के प्रधान राकेश ठाकुर,उपप्रधान हरिदास ,हाटकोट पंचायत के उपरधान रोहित जोशी, कुनिहार पंचायत बीडीसी सदस्य कमल ठाकुर,राजेश शांडिल,हंसराज ठाकुर, विनोद,दीपक चोधरी, धीरज जोशी,तुषार ठाकुर जिला महासचिव युवा कॉंग्रेस ,चेस एन्ड अदर सपोर्टस क्लब के अध्यक्ष योगेश ठाकुर उपस्थित रहे।

Leave a Reply