April 30, 2025 1:09 pm

“सुनसान पड़ा है भूमती स्वास्थ्य केंद्र”

[adsforwp id="60"]

अर्की

सामाजिक कार्यकर्ता मस्तराम शर्मा ने  प्रेस में जारी बयान के माध्यम से कहा कि उपमंडल अर्की की पंचायत भूमती का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काफी समय से स्टाफ न होने के कारण सुना पड़ा है l प्रो• प्रेम कुमार धूमल के समय में भूमती में स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किया गया था, तथा स्व. धर्मपाल ठाकुर ने इसका उद्घाटन किया था l भूमती कई पंचायतों का केंद्र स्थल है l यहां पर स्वास्थ्य सेवाओं का होना अति आवश्यक है परंतु काफी समय से यहां पर न डॉक्टर है और न ही दूसरा पूरा स्टाफ है l बीमार आते हैं,दवाई लेते हैं और उपचार पूरा न मिल पाने से निराश होकर अर्की या शिमला सोलन जाना पड़ता है l सर्दियों में मौसमी बीमारी भी अधिक होती है जिसके चलते रोगियों को काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है l सरकार ने अस्पताल के लिए दो मंजिला भवन तो बना दिया परंतु स्टाफ पूरा न होने के कारण यह एक केवल दर्शनीय स्थल ही बनकर रह गया है l उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता प्रदेश सरकार से मांग करती है कि यहां पर पूरा स्टाफ तैनात किया जाए जिससे ग्रामीणों को लाभ मिल सके l कम से कम एक पूर्ण कालिक डॉक्टर का होना अति आवश्यक है जो हर रोज मरीजों का इलाज कर सके l बता दें कि इस स्वास्थ्य केंद्र में ज्यादातर चिकित्सकों की कमी रहती है और बार-बार डेपुटेशन पर डॉक्टर भेजे जाते हैं जिससे ग्रामीण परेशान रहते हैं उन्होंने विधानसभा के विधायक संजय अवस्थी से आग्रह किया है कि वह भूमती में स्टाफ भेजने के लिए सरकार से बात करें जिससे कई पंचायतों के लोगों को राहत मिल सकेl

Leave a Reply