अर्की
राजकीय महाविद्यालय अर्की में दो दिवसीय रोवर्स एवं रेंजर्स शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के रोवर्स और रेंजर्स इकाई के 21 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
पहले दिन के कार्यक्रम की शुरुआत परेड की रिहर्सल सत्र से हुई, जो रोवर्स और रेंजर्स के प्रवेश दिशानिर्देशों के अनुसार था। इसके बाद दूसरे सत्र में ग्रुप लीडर संदीप कुमार और हेमलता ने भारत स्काउट एंड गाइड्स के इतिहास, मोटो, वादों और साइन के बारे में जानकारी दी।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुनीता शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित होकर बच्चों को सेवा भाव से कार्य करने का संदेश दिया। यह दो दिवसीय शिविर रोवर्स और रेंजर्स में टीमवर्क, नेतृत्व कौशल और समुदाय सेवा को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्काउटिंग और गाइडिंग के मूल्यों को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखता है।