अर्की
राजकीय महाविद्यालय अर्की में आज महाविद्यालय की रोड सेफ्टी इकाई द्वारा विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग, रंगोली तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में पचास विद्यार्थियों ने भाग लिया । पोस्टर मेकिंग में किरण वर्मा प्रथम, युक्ति द्वितीय
तथा यश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में चांदनी प्रथम , आरती द्वितीय तथा श्रुति तृतीय स्थान पर रही। रंगोली में वीना ग्रुप प्रथम रहा। यह कार्यक्रम रोड सेफ्टी प्रभारी प्रोफेसर सोहन सिंह नेगी की अध्यक्षता में पूर्ण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरुकता जन-जन में आनी चाहिए तभी सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थी अपने आसपास के लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करें।