December 8, 2025 6:35 pm

हिमाचल ने खोया एक और वीर जवान सूबेदार मेजर पवन कुमार ने पिया शहादत का जाम

[adsforwp id="60"]

सोलन/पवन कुमार सिंघ

पाकिस्तान द्वारा की जा रही भारी गोलीबारी के बीच, सूबेदार मेजर पवन कुमार ने पिया शहादत का जाम कांगड़ा शाहपुर के रणबांकुरे सूबेदार मेजर पवन कुमार ने दी अपनी शहादत।
25 पंजाब रेजीमेंट मे तैनात थे शहीद पवन कुमार। सैनिक परिवार से संबंधित थे शहीद पवन कुमार । पिता गरज सिंह भी सेवा से हवलदार पद से हुए सेवानिवृत। सीमावर्ती राजौरी क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा की जा रही भारी गोलीबारी के बीच, सूबेदार मेजर पवन कुमार ने पिया शहादत का जाम।

Leave a Reply