December 8, 2025 6:37 pm

ग्राम पंचायत पट्टा के घ्याण में 12 लाख रुपए की लागत से निर्मित नए पटवारी कार्यालय का शुभारम्भ

[adsforwp id="60"]

चंडी/पवन कुमार सिंघ

दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के राजस्व मामलों के समाधान के लिए राजस्व लोक अदालतों का आयोजन कर रही है। राम कुमार चौधरी आज दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पट्टा के घ्याण में 12 लाख रुपए की लागत से निर्मित नए पटवारी कार्यालय के शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस कार्यालय के माध्यम से क्षेत्र के 34 मौजा के लोग लाभान्वित होंगे।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को राजस्व से सम्बन्धित विभिन्न सुविधाएं उनके
घर-द्वार पर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। विधायक ने तदोपरांत आयोजित स्थानीय मेले का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पट्टा की प्रधान रंजना, उपमण्डलाधिकारी बद्दी विवेक
महाजन, खण्ड विकास अधिकारी पट्टा कुलदीप कुमार, नायब तहसीलदार कुठाड़ सुरज सिंह नेगी, भगत सिंह युवा क्लब के प्रधान तरुण चौधरी, अरुण चौधरी, ललित वर्मा अनिल कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply