अर्की
अर्की जिला नम्बरदार जनकल्याण संघ की बैठक बनिया देवी मंदिर के प्रांगण में हुई। इस बारे में प्रधान राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि सर्व प्रथम माँ बनिया देवी के चरणों मे नमन कर क्षेत्रवासियों को मेले की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गई ।पश्चात बैठक में नम्बरदारों को आने वाली समस्याओं के बारे में विभिन्न बिंदुओं पर चिंतन मनन किया गया। साथ ही संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर एक पत्र मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री हिमाचल प्रदेश को अपनी मांगे लेकर मिलने के लिए समय हेतु पत्र लिखा गया।जिसमें मुख्य रूप से नम्बरदारों को हस्तलिखित फर्द उपलब्ध करवाने के बारे में मांग की गई। नम्बरदारों का कहना था कि कम्प्यूटीकृत फर्द में कई कमियां है जिसके चलते राजस्व एकत्रित करने में कठिनाई उतपन्न हो रही है।साथ ही राजस्व बढ़ाने,भू व्यवस्था कार्य शीघ्र करने तथा 2006 की अधिसूचना रद्द करने बारे में लिखा गया है। प्रधान राजेंद्र ठाकुर के अनुसार वह शीघ्र ही अर्की विधायक सजंय अवस्थी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री से मिलकर उन्हें वस्तुस्तिथि से अवगत करवाना चाहते है।ताकि सरकारी खजाने में भी बढ़ोतरी हो सके।





