June 18, 2025 11:06 pm

शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन सोलन द्वारा 17 मई को माँ भगवती की विशाल चौकी और 18 मई को भंडारे का आयोजन

[adsforwp id="60"]

सोलन
पवन कुमार सिंघ

हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन सोलन 17 मई को माँ भगवती की विशाल चौकी और 18 मई को भंडारे का आयोजन करने जा रही है। इसकी जानकारी यूनियन के प्रधान धर्मपाल ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि यूनियन के सदस्य 16 मई को ज्वालाजी से माता की सांची ज्योति लाने जाएंगे और शहर में परिक्रमा करवाएंगे। रात 8 बजे माता की ज्योति को जागरण स्थल पर स्थापित किया जाएगा, जहां मशहूर भजन गायक मुनिदर चंचल एंड पार्टी महामाई का गुणगान करेंगे। यूनियन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे माँ भगवती के जागरण में शामिल हों और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें। भंडारा 18 मई को सुबह 11 बजे से शुरू होगा और देर शाम तक जारी रहेगा

Leave a Reply