सोलन
पवन कुमार सिंघ
17 मई को सोलन में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत प्रातः 09:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक निम्नलिखित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी:
ब्रुरी, कथोग, दधोग, सलोगड़ा, शिवालय मंदिर, पड़ग, कोठों, मेला मैदान, हरट बसाल और आसपास के क्षेत्र हिमाचल पथ परिवहन निगम कार्यशाला, सेन्ट्रल प्राईम मॉल, गरीब बस्ती, लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, चम्बाघाट चौक के कुछ क्षेत्र, बसाल मार्ग, बावरा, सूर्य किरण कॉलोनी. एन.आर.सी.एम. और आसपास के क्षेत्र एन.आर.सी.एम., करोल विहार, बेर पानी, बेर गांव, बेर खास, फोरेस्ट कॉलोनी, हिमालयन पाईप चम्बाघाट के औद्योगिक क्षेत्र, कण्डाघाट, डोलग, परोथा, डेढ़घराट, शन्हेच, टिक्कर, माही, सिरीनगर
इसके अलावा, खराब मौसम या अपरिहार्य कारणों से तिथि और समय में बदलाव संभव है। प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है।