कुनिहार
कुनिहार विकास सभा के मुख्य सलाहकार धनीराम तनवर प्रधान गोपाल पवर दीप राम ठाकुर नागेंद्र ठाकुर भागमल तंवर बाबूराम तंवर जगदीश ठाकुर बलबीर चौधरी सनी राघव ज्ञान ठाकुर ओम प्रकाश ठाकुर हेमराज पंवर विनोद जोशी प्रेम राज चौधरी इत्यादि ने अपने संयुक्त बयान में कहा है कि जैसा कि आजकल सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है कि कुनिहार सिटी में कुछ ऐसी घटनाएं हो रही है जिसे आम आदमी चिंता में है जैसा की शोसल मिडीया में पोस्ट द्वारा मालूम हुआ है कि किसी व्यक्ति द्वारा सिविल हॉस्पिटल कुनिहार से सिरिंज की चोरी करना और मुख्य सड़क पावर हाउस की साइड पर दुकान के बाहर खड़ी हुई गाड़ी से टायरों का चोरी करना चिंता का विषय है इसलिए कुनिहार विकास सभा सीएमओ सोलन व बीएमओ अर्की से आग्रह करती है कि कुनिहार सिविल हॉस्पिटल में हर जगह सीटीबी कैमरे लगाऐ जाए अगर लगे हुए हो तो उन्हें दुरुस्त किया जाए ताकि किसी व्यक्ति द्वारा ऐसी घटनाएं होने पर उसके द्वारा सहायता ली जाए और स्थानीय पुलिस से भी आग्रह है कि कृपा करके जरा रात को गश्त बडाई जाए अब तो कुनिहार में चौकी के बजाय पुलिस स्टेशन है किसी प्रकार की नफरी की कमी भी नहीं है और कुछ सिविल कपड़ों में भी कुछ-पुलिस कर्मियों को ऐसे नौजवानों पर नजर रखनी चाहिए जो नशे की आदी है और इस प्रकार की घटनाएं को अंजाम दे रहे हैं क्योंकि सिरिंज शायद अब केमिस्ट नहीं दे रहे हैं जिस के कारण नशे को बढ़ावा मिल रहा है ऐसे नौजवानों का भी पता करना चाहिए कि सिरिंज की चोरी करना किसी चिट्ठे जैसे नशे के लिए चोरी करने को मजबुर है।
विकास सभा द्वारा उठाए गए मांगों को पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से ले ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो और आम लोगों को दोनों विभाग के प्रति विश्वास बना रहे।





