June 15, 2025 7:44 am

कुनिहार सिविल हॉस्पिटल दो चिकित्सकों के सहारे ।वरिष्ठ नागरिकों को भी इलाज के लिए झेलनी पड़ रही परेशानी ।

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
कुनिहार क्षेत्र व्यापारिक गतिविधियों के लिए प्रदेश में अपनी पहचान बना चुका है ।दिन प्रतिदिन प्रगति के पथ पर अग्रसर कुनिहार शहर में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई है ।कुनिहार के आसपास की करीब पाँच छह पंचायतो के हजारों लोगो को स्वास्थ्य सुविधा देने वाला सिविल हॉस्पिटल कुनिहार ख़ुद वेंटिलेटर पर नजर आता है ,क्योंकि हॉस्पिटल में मेडिसन स्पेसलिस्ट चिकित्सकों की कमी है ।दो चिकित्सकों के सहारे चल रहे हॉस्पिटल में मरीज़ों को अक्सर इलाज के लिए सोलन शिमला का रूख करना पड़ता है ।वरिष्ठ नागरिकों को भी लाइनो में खड़े हो कर घंटों इलाज के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ती है ।कुनिहार की सामाजिक संस्थाओं ने चिकित्सकों के नियुक्ति के लिए कई बार सरकार व स्थानीय विधायक से गुहार लगा चुके है ,परंतु सरकार के ढाई वर्षों के कार्यकाल में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं सुधरी ।
कुनिहार अस्पताल में मैडिकल मैडिसन की नियुक्ति करने के लिए कई बार स्थानीय विधायक से अनुरोध किया गया,परन्तु आज तक डाक्टर की नियुक्ति नहीं की गई है,जिसमें लोगों मैं काफ़ी रोष है इसलिए तत्काल कुनिहार अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति की जाए ताकि लोगों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ के महामंत्री इन्द्र पाल शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने मीडिया से सिविल हॉस्पिटल की दयनीय परिस्थितियों पर चर्चा की को व स्थानीय विधायक संजय अवस्थी ,स्वास्थ मंत्री धनी राम शांडिल व प्रदेश के नायक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु जी से हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने की मांग की ।

Leave a Reply