कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
बरसात ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। नदी नाले उफान पर है व पहाड़ियों से भी मलवा गिरने का सिलसिला देखने को मिल रहा है। भारी बरसात के चलते कुनिहार क्षेत्र के राधा स्वामी सत्संग भवन के समीप सड़क में भारी भरकम गाद मिट्टी आने से दो ट्रक ही सड़क किनारे फंस गए। क्योकि सड़क में पानी की निकासी के लिए बनी पुलिया मिट्टी से बन्द पड़ गई व नालों का सारा मलवा अब सड़क के ऊपर से बहकर निकल रहा है। जिसके कारण बरसात के समय वाहन चालकों को सड़क की साइड का अंदेशा ही नही लग पाता है। ट्रक चालक अजय कुमार ने बताया कि वह नालागढ़ से शिमला रेत लेकर जा रहे थे। करीब 3 बजे के आस पास जब वह राधास्वामी सत्संग भवन के समीप पँहुचे तो बरसात के चलते सड़क में भारी गाद मिट्टी आई हुई थी । सड़क के बीच एक अन्य पीकप गाड़ी फंसी हुई थी। जैसे ही पीकप गाड़ी की साइड से अपना ट्रक निकालने की कोशिश की तो ट्रक का पिछला टायर अचानक बैठ गया। एक अन्य ट्रक भी नालागढ़ से ममलीग रेत लेकर जा रहा था। वह भी दूसरी साइड से अपने ट्रक को निकालने लगा तो वह भी वंही फंस गया। इसी विषय बारे सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग कुनिहार मनसा राम ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता पुनीत शर्मा ने कहा कि सड़क में गाद मिट्टी आने की सूचना मिलते ही जेसीबी मशीन को भेज दिया गया । उन्होंने कहा कि इस जगह सड़क में पानी की निकासी के लिए बड़े स्लैब बनाये जाने का आंकलन बनाकर भेजा जा चुका है व मंजूरी मिलते ही सड़क में बड़ा स्लैब बनाया जाएगा।





