December 8, 2025 6:33 am

कुमारसैन में सेब सीजन के दौरान माल ढुलाई के लिए दरें निर्धारित

[adsforwp id="60"]

शिमला।
एसडीएम कुमारसैन मुकेश शर्मा द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए सेब सीजन के दौरान माल ढुलाई के लिए ट्रकों, मिनी ट्रकों, टाटा-407, आयशर तथा पिकअप की दरें निर्धारित करते हुए अधिसूचना जारी की गई है।
अधिसूचना के तहत उपमंडल क्षेत्र से दिल्ली के लिए छः या इससे अधिक टायर वाले ट्रकों की माल ढुलाई दर प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल 1.00 रुपए निर्धारित की गई है। इसी तरह चंडीगढ़ तक 4 पहिया वाहन टाटा-407 एवं आयशर की माल ढुलाई दर प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल 1.60 रुपए, 30 किलोमीटर से अधिक के रूट पर चलने वाली पिक-अप की माल ढुलाई दर प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल 2.80 रुपए तथा 30 किलोमीटर तक के स्थानीय लिंक रूट की पिकअप की माल ढुलाई दर प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल 3.40 रुपए निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Advertisement