November 14, 2025 7:37 am

बीटीटीआई झरमाजरी में एमएमफोर्स ऑटोटेक लिमिटेड ने करवाया कैंपस प्लेसमेंट, 21 छात्र चयनित

[adsforwp id="60"]

चंडी
पवन कुमार सिंघ

एमएमफोर्स ऑटोटेक लिमिटेड, झरमाजरी, बद्दी द्वारा आज बद्दी टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (BTTTI), झरमाजरी में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इस मौके पर कंपनी के मैनेजर एचआर श्री दलजीत सिंह और प्रोडक्शन मैनेजर श्री रोहित कटना ने मिलकर छात्रों के साक्षात्कार लिए कुल 27 छात्रों ने इस प्लेसमेंट में भाग लिया, जिनमें से 21 छात्रों का चयन सफलतापूर्वक कंपनी में हो गया। चयनित छात्रों को कंपनी द्वारा ₹13,500 प्रति माह ग्रॉस सैलरी दी जाएगी, जिसमें से ईएसआई और पीएफ की कटौती नियमानुसार होगी। यह प्लेसमेंट बीटीटीआई के प्रधानाचार्य श्री जयदीप अग्रवाल और सीईओ श्री विजय के अरोड़ा की देखरेख में संपन्न हुआ। दोनों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री जयदीप अग्रवाल ने कहा, “हमारा प्रयास हमेशा यह रहता है कि छात्रों को गुणवत्ता युक्त तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएं। यह सफल प्लेसमेंट उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” सीईओ श्री विजय के अरोड़ा ने भी छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “संस्थान छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे ही अवसर उपलब्ध कराता रहेगा।”
इस सफल आयोजन में शिक्षक श्री अश्वनी, श्री अभिषेक और श्री हेमराज का विशेष योगदान रहा। चयनित छात्रों ने संस्थान और एमएमफोर्स ऑटोटेक लिमिटेड का आभार व्यक्त किया और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रसन्नता जताई
संस्थान की ओर से सभी चयनित छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।

Leave a Reply