दाड़लाघाट
दाड़लाघाट पुलिस ने एक भगौड़े अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय कमल कुमार पुत्र बलविन्दर सिंह गांव हरीतलयांगर,डाकघर डंगार,तहसील घुमारवीं,ज़िला बिलासपुर के खिलाफ शिकायतकर्ता लेखराम ने 11 जून 2011 को दाड़लाघाट थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया गया था कि कमल उसके ट्रक में चालक के तौर पर कार्य करता है,जो 31 मई 2011 को सिरमौर के चांदनी व 2 जून 2011 को जिला कांगड़ा के बाग्गा में सीमेंट छोड़ने गया था। लेकिन कमल ने रास्ते में ही सीमेंट के 400 बैग बेचकर व गाड़ी का तेल चुराकर फरार हो गया। मामला दर्ज होने के बाद माननीय न्यायालय द्वारा बार बार बुलाने पर भी वह कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था,जिसके चलते कमल को भगौड़ा अपराधी घोषित किया गया था। पुलिस लगातार उसको तलाश कर रही थी,लेकिन वह अपने ठिकाने बदल रहा था। जिसे अब गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।





