December 8, 2025 5:57 am

स्मार्ट मीटर वालो ने नही करवाएं है अगर जमा बिल,तो 15 सितम्बर से पहले करवाये जमा

[adsforwp id="60"]

उप मंडल अर्की के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्युत उपभोक्ताओं विशेष कर जिन उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगे हैं ने अभी तक अपने बिजली बिल जमा नही करवाये हैं से सहायक अभियंता ई नीरज कुमार कातना ने आग्रह किया है कि वह अपने बिजली बिल 15 सितंबर 2025 तक जमा करवा दे, अन्यथा विद्युत आपूर्ति बिना किसी आगामी सूचना के काट दी जाएगी। और जब तक बिजली का बिल जमा नहीं होगा तब तक आपूर्ति बहाल नहीं की जाएगी। उन्होंने लोगों से कहा है कि भविष्य में उपभोक्ता अपना बिजली का बिल नियत तिथि पर जमा करवा दें।

Leave a Reply

Advertisement