December 8, 2025 7:48 am

जवान शाहीद खान की आकस्मिक मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर

[adsforwp id="60"]

अर्की के वार्ड नं 2 के होमगार्ड जवान शाहिद खान उर्फ गोल्डी उम्र 48 साल का ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई इस मौके पर आदेशक गृह रक्षा 11वीं वाहिनी सोलन के आदेशानुसार वाहिनी सोलन से प्रशाशनिक अधिकारी दिनेश के नेतृत्व में कम्पनी कमांडर अर्की चन्द्र शेखर इंचार्ज ट्रेनिंग सेंटर कोटली योगेंद्र गौतम व समस्त जवान अर्की एसएचओ कुनिहार व पुलिस थाना अर्की द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। व अर्की के खर्यावन कब्रिस्तान में उनको दफनाया गया शाहिद खान की मृत्यु से पूरे अर्की में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Advertisement