November 17, 2025 5:53 pm

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चंद्र जी का जीवन प्राणि मात्र के लिए जीने का संदेश है जिससे प्रेरणा लेकर मानव अपने जीवन को बेहतरीन तरीके से जी सकता है:-साध्वी ममता भारती

[adsforwp id="60"]

मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम चंद्र जी का जीवन प्राणिमात्र के लिए जीने का संदेश है जिससे प्रेरणा लेकर मानव अपने जीवन को बेहतरीन तरीके से जी सकता है।अर्की नगर में चल रहे श्री रामलीला मंचन कार्यक्रम में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से विशेष अतिथि के तौर पर पधारी साध्वी ममता भारती ने ये उदगार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सदियों से रामभक्त श्री रामलीला मंचन के माध्यम से प्रभु श्री राम के आदर्शों को अगली पीढ़ी को हस्तांतरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन यह सबसे जरूरी है कि भावी पीढ़ी को असत्य या अर्धसत्य ना बताकर उन्हें सत्य का ज्ञान दिया जाए जिसके लिए बच्चों को रामचरित मानस जरूर पढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने श्री रामलीला क्लब अर्की के प्रयासों की सराहना भी की। इस अवसर पर साध्वी ऋतिका भारती,श्री रामलीला क्लब अर्की के निदेशक हेमेंद्र गुप्ता,संगीत निर्देशक मनोज सोनी,मंच संचालक रोशन लाल वर्मा,प्रधान अजय रघुवंशी,उप प्रधान चमन भारद्वाज, दिनेश भारद्वाज, जॉनी,संदीप सोनी तथा शुभम,सुमित मौदगिल सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply