अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चमाकड़ी पुल बूथ नंबर 43 में भाजपा युवा मंडल कार्यकर्ता नरेंद्र हांडा की अगुवाई में हमीरपुर के सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के जन्मदिवस पर उन्हें बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं दी और लड्डू बांटे गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष, लाखों युवाओं के दिलों की धड़कन, कुशल राजनीतिज्ञ अनुराग ठाकुर हमेशा जन सेवा में तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर 2019 में संसद रत्न से सम्मानित हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रांताध्यक्ष रहे। बीसीसीआई के संयुक्त सचिव व अध्यक्ष रहे इस प्रकार वे हम सभी युवा साथियों के प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने अपने युवा नेता के जन्मदिन पर खूब खुशियां मनाई और चमाकड़ी पुल बाजार में लड्डू बांटे। इस अवसर पर नरेंद्र हांडा, भीम शर्मा, हेमंत शर्मा, हेमराज शर्मा ,कमल कुमार, बलवीर कुमार, राहुल भारद्वाज, मोहित भारद्वाज, मनीष भारद्वाज करमचंद ठाकुर, देवेंद्र रघुवंशी, योगेंद्र ठाकुर, ओम प्रकाश शर्मा, सुनील ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, संतराम भारद्वाज, रजत भारद्वाज तथा संतराम इत्यादि शामिल रहे।






