November 18, 2025 1:32 pm

तेज रफ्तार बाइक ने कार को मारी टक्कर,मामला दर्ज

[adsforwp id="60"]

थाना दाड़लाघाट में एक सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला निती जोशी पत्नी गौरव जोशी निवासी जोशी फर्नीचर एंड इंटीरियर वर्क्स, दियोरी घाट, ठियोग के बयान पर दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निती जोशी अपने पति और बच्चों के साथ कार नंबर एचपी-09बी-0451 में ठियोग से वैष्णो देवी की ओर जा रही थीं। जब वाहन मधुबन, एनएच-205 पर पहुंचा, तो बिलासपुर की ओर से आ रही बुलेट मोटरसाइकिल नंबर पीबी-08ईएम-070 के चालक ने गलत दिशा और तेज रफ्तार में लापरवाही से आते हुए कार को सीधी टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक चालक और उसके साथ बैठा एक अन्य युवक घायल हो गए। जांच के दौरान बाइक चालक की पहचान मनप्रीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी गांव बोलीना, डाकघर बोलीना डोबा, जिला जालंधर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार यह हादसा मोटरसाइकिल चालक द्वारा अपनी बाइक को गलत दिशा में तेज रफ्तारी और लापरवाही से चलाने के कारण हुआ। डीएसपी संदीप शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply