November 18, 2025 12:50 pm

स्वयंसेवियों ने अंबुजा चौक परिसर तथा अंबुजा चौक स्थित बावड़ी में किया सफाई अभियान

[adsforwp id="60"]

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में चल रहे एनएसएस विशेष शिविर के पांचवें दिन रविवार को स्वयंसेवियों ने विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। सुबह के समय स्वयंसेवियों ने अंबुजा चौक परिसर तथा अंबुजा चौक स्थित बावड़ी में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान एनएसएस टीम ने परिसर की पूरी सफाई की और आसपास के लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया। स्थानीय युवा आशीष गुप्ता ने इस पहल के लिए विशेष रूप से कार्यक्रम अधिकारी विजय चंदेल का आभार जताया। दोपहर के सत्र में स्वयंसेवकों के लिए ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सेवानिवृत्त फायर ऑफिसर हेमराज शर्मा ने अग्नि सुरक्षा और बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आग लगने की स्थिति में घबराने की बजाय संयम रखते हुए तत्काल सही कदम उठाने चाहिए। उन्होंने फायर सेफ्टी उपकरणों के उपयोग और आग से बचाव के उपाय भी बताए। वहीं बरायली विद्यालय के अध्यापक बृजलाल शर्मा ने स्वयंसेवकों को शिक्षा, अनुशासन और समाज सेवा से संबंधित प्रेरक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति समाज में परिवर्तन का आधार होता है। शिविर के चौथे दिन स्रोत व्यक्ति महेन्द्र ने स्वयंसेवियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी विजय चंदेल एवं क्षमा शर्मा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में सेवा, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना है। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों का उत्साह और समर्पण देखकर सभी उपस्थित लोग प्रभावित हुए।

Leave a Reply