राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में छात्र दीक्षान्त के सम्मान में प्रातःकालीन सत्र के दौरान एक सूक्ष्म सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षा अध्यापक जय प्रकाश ने जानकारी दी कि दीक्षान्त ने राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो खेल में जिला सोलन का प्रतिनिधित्व किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहले तीन स्थानों में स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में वापसी पर दीक्षान्त का हार पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्याध्यापक पी. सी. बट्टू ने छात्र दीक्षान्त और उनके कोच जय प्रकाश को शुभकामनाएं दीं तथा अन्य विद्यार्थियों से उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दीक्षान्त न केवल खेलों में बल्कि पढ़ाई में भी ईमानदारी और लगन से कार्य करता है। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमचंद शर्मा ने भी छात्र और विद्यालय को बधाई दी। इस अवसर पर सी.एच.टी. रामचंद सहित विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।






