November 17, 2025 7:14 pm

मलावन में 8 से 9 नवम्बर तक दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की
नेहरू युवा मंडल मलावन  के सौजन्य से ग्राम मलावन, अर्की  में  8 नवम्बर 2025 से 9 नवम्बर 2025 तक दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति रुचि बढ़ाना, नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश देना तथा सामाजिक एकता एवं भाईचारे को प्रोत्साहित करना है।

कार्यक्रम का शुभारंभ 8 नवम्बर (शनिवार) को किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं बाडलाघाट क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी श्री राम कृष्ण शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वे युवाओं को खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे।

समापन समारोह 9 नवम्बर (रविवार) को आयोजित किया जाएगा, जिसके मुख्य अतिथि माननीय श्री संजय अवस्थी जी, विधायक (निवाचन क्षेत्र अर्की) रहेंगे। इस अवसर पर विजेता टीमों को पुरस्कार एवं नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

दो दिवसीय आयोजन में क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ी एवं कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, लोकनृत्य, गीत-संगीत एवं पारंपरिक खेलों के माध्यम से ग्रामीण संस्कृति को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

पुरस्कार विवरण:

प्रथम स्थान प्राप्त टीम को ₹10,000/- नकद राशि एवं आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

द्वितीय स्थान प्राप्त टीम को ₹6,000/- नकद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

मॉस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) – टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा।

सर्वश्रेष्ठ रेडर पुरस्कार – सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबलों के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाएगा।

नेहरू युवा मंडल मलावन (पंजीकृत) ने समस्त ग्रामवासियों, युवाओं एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों से कार्यक्रम में सादर उपस्थिति एवं सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply