कुनिहार
बी.एल. स्कूल कुनिहार के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आज नक्षत्र रेसॉर्ट का एक आनंदमय भ्रमण किया। जानकरी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की कक्षा नर्सरी से चौथी कक्षा तक के बच्चों के लिए एक दिवसीय पिकनिक भ्रमण का आयोजन किया गया था इनके साथ विद्यालय से अध्यापक वर्ग भी मौजूद रहे I उन्होंने बताया की यह यात्रा बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुई, जिसमें उन्हें न केवल मनोरंजन, बल्कि प्रकृति और संस्कृति के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को इस भ्रमण के दौरान नक्षत्र रेसॉर्ट की विभिन्न विशेषताओं से अवगत कराते हुए प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्ध पर्यावरण का लाभ उठाने का अवसर प्रदान किया। बच्चों ने रेसॉर्ट में स्थित विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया, जिनमें बागवानी, छोटे खेल, और कला प्रदर्शन शामिल थे।
बच्चों के साथ स्कूल के अध्यापक भी उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों को इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण के लाभों के बारे में समझाया। साथ कक्षा नर्सरी से यू के जी तक बच्चो ने प्राचीन तालाब मन्दिर कुनिहार में पिकनिक भ्रमण किया I
बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ नजर आ रहा था, और वे इस अनुभव को लेकर बेहद खुश थे। विद्यालय के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया, “हमारे स्कूल का उद्देश्य बच्चों को किताबों से बाहर की दुनिया से भी परिचित कराना है, ताकि वे न केवल शैक्षिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय दृष्टि से भी जागरूक बन सकें। इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को प्रकृति से जुड़ने और उसे संरक्षित करने का महत्व समझाना था।” यह यात्रा बच्चों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत साबित हुई और उन्हें प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ पर्यावरणीय संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास भी हुआ। यात्रा के बाद बच्चों को नक्षत्र रेसॉर्ट द्वारा स्वादिष्ट भोजन और हल्की-फुल्की गतिविधियों के साथ विदाई दी गई, जिससे यह अनुभव उनके लिए और भी खास बन गया।





