Month: June 2024

  • कुनिहार पेयजल आपूर्ति में गाद भरने से पेय जल योजना प्राभवित।

    कुनिहार पेयजल आपूर्ति में गाद भरने से पेय जल योजना प्राभवित।

    अर्की आजतक


    कुनिहार
    अक्षरेश शर्मा
    वीरवार रात्रि हुई भारी बारिश से कुनिहार क्षेत्र के लिए पेयजल आपूर्ति करनी वाली जाबलू पेयजल योजना की पहली स्टेज पर भारी मिटी व गाद भरने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई।हालांकि विभाग के कर्मचारी टैंकों को जाने वाली कुहलो से गाड़ मिट्टी हटा रहे हैं,परन्तु दो दिनों तक क्षेत्र में पेय जल आपूर्ति बाधित रहेगी।
    वन्ही इस बारे सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग प्रवेश ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया,कि भारी बारिश के कारण जाबलु पेयजल योजना की पहली स्टेज पर भारी गाद भर गई है,जिस कारण कुनिहार क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।लोग पेय जल का सही ढंग से प्रयोग करे।क्योंकि अभी चार पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है।वैसे विभागीय कर्मचारी कुहलो से गाद निकाल रहे हैं,परन्तु पेयजल उपभोक्ता इन दिनों पानी का सही ढंग से इस्तेमाल करे व व्यर्थ पानी न बहाए।

  • ग्रीन पार्क स्टेडियम कुनिहार में अशोका हरि मेमोरियल डे-नाईट फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू।

    ग्रीन पार्क स्टेडियम कुनिहार में अशोका हरि मेमोरियल डे-नाईट फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू।

    अर्की आजतक
    कुनिहार
    अक्षरेश शर्मा
    रामलीला जन कल्याण समिति व यूथ क्लब कुनिहार के सौजन्य से अशोका हरि डे-नाईट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि कुनिहार क्षेत्र की समाजसेवी कौशल्या कंवर ने शिरकत की।प्रतियोगिता का पहला मैच 16 आर्मी चंडीगढ़ व क्योंथल फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया।जिसमें क्योंथल ने चंडीगढ़ को 3-0 से हराया।
    दूसरा मैच पंजाब व कुनिहार के बीच हुआ,जिसमे पंजाब की टीम ने कुनिहार को 4-0 से मात दी।प्रतियोगिता का तीसरा मैच भारी बारिश की भेंट चढ़ गया।कुनिहार जनपद की तीनों पंचायतों के सैंकड़ो फुटबॉल प्रेमियों ने दूधिया रोशनी में फुटबॉल स्पर्धा का आनन्द लिया।
    मुख्य अतिथि कौशल्या कंवर ने रामलीला जनकल्याण समिति व यूथ क्लब के युवाओं की इतनी बड़े आयोजन के लिए बधाई दी।
    विदित रहे कि स्व०अशोक भारद्वाज ने अपने समय मे फुटबॉल जैसी बड़े खेल में अपना जीवन लगा दिया था व इस खेल के प्रति उनका जनून आज भी कुनिहार वासियों के जहन में है।स्व०हरि कृष्ण भारद्वाज भी इस खेल में क्षेत्र के हरफनमौला खिलाड़ी रहे है। स्कूली स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट्स में खेल मैदान पर खिलाड़ियों में जोश के संचार के लिये उन्हें भी याद किया जाता है।
    मुख्य अतिथि कौशल्या कंवर ने इस भव्य आयोजन के लिये आयोजको को अपनी ओर से 3100 रु दिए।इस दौरान हाटकोट पंचायत के प्रधान जगदीश अत्रि व उप प्रधान रोहित जोशी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

  • कठपौल धार टिब्बे में भागवत समाप्ति से पूर्व हुआ जागरण का आयोजन

    कठपौल धार टिब्बे में भागवत समाप्ति से पूर्व हुआ जागरण का आयोजन

    अर्की आजतक

    दाड़लाघाट

    जिला बिलासपुर व सोलन की सीमा पर 1936 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कठपौल धार टिब्बे में श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ का अहम स्थान है। इस स्थान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन आयोजन किया गया। जिसमें कथा प्रवक्ता आचार्य संजय वशिष्ठ ने श्रीमद भागवत की कथा का प्रवचन कर श्रोताओं को कई धर्म और संस्कृति से जुडी ज्ञान भरी बातें अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इसके इलावा भागवत समाप्ति से एक दिन पूर्व विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में भजन गायक श्रुति शर्मा,रमा धीमान,राज चौहान,बंटी शर्मा भवानी व पालमा ठाकुर ने माता रानी के भजनों से भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। कमेटी सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष पहली बार करीब पांच से सात हजार की संख्या में कठपौल धार टिब्बे में श्रद्धालुओं ने अपनी हाजिरी लगाई। इस दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी व इलाका निवासी के सहयोग से श्री सिद्ध बालक नाथ मंदिर में भवन व मंदिर परिसर गत कई वर्षो से निर्माणधीन है। इस निर्माणधीन मंदिर की ओलौकिक सुंदरता श्रद्धालुओं का मन मोह लेती है। मंदिर समिति सदस्यों,सेवादार व स्थानीय लोगों के सहयोग से 1936 मीटर ऊंचाई वाले इस स्थान में तन्मयता के साथ लगातार भोजन,मंदिर निर्माण सामग्री की ढुलाई लगातार की जा रही है व कार्य प्रगति पर है।

  • अब होंगे देश में संविधान के दायरे में ही हर कार्य ,जनता की आवाज को बुलंद किया जाएगा, इंडिया गठबन्धन मजबूत:-चौहान कृष्णा

    अब होंगे देश में संविधान के दायरे में ही हर कार्य ,जनता की आवाज को बुलंद किया जाएगा, इंडिया गठबन्धन मजबूत:-चौहान कृष्णा

    अर्की आजतक

    दाड़लाघाट

    लोकसभा चुनाव के परिणामस्वरूप इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया। यह बात जिला कांग्रेस सचिव चौहान कृष्णा ने प्रेस को जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि इस सबके लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्येक घटक दल का विशेष आभार है कि सबने इस देश के संविधान को बचाने के लिए ये एतिहासिक फैसला लिया और परिणाम भी आप सभी की मेहनत स्वरूप प्राप्त हुए। जिला सचिव कांग्रेस चौहान कृष्णा ने इंडिया की समस्त जनता का भी आभार जताते हुए कहा कि जिन्होंने इंडिया गठबंधन का साथ दिया,आज इसी का परिणाम है कि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सांसद राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने का गौरव प्राप्त हुआ। चौहान कृष्णा ने कहा कि अब इस देश में संविधान के दायरे में ही हर कार्य होंगे,जनता की आवाज को बुलंद किया जाएगा। सड़क,स्वास्थ्य,बिजली,महिला सुरक्षा और रोजगार की चर्चा सदन में गुंजेंगी और सार्थक परिणाम इस देश को देखने मिलेंगे।

  • कांग्रेस के युवा नेता शशिकांत शर्मा नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रभारी नियुक्त।

    कांग्रेस के युवा नेता शशिकांत शर्मा नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रभारी नियुक्त।

    अर्की आजतक

    अर्की
    कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा विधानसभा की 03 सीटों के लिए 10 जुलाई होने जा रहे चुनाव के लिए चुनाव प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है।
    इस सूची में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश यूथ कांग्रेस महासचिव शशिकांत शर्मा को चुनाव प्रभारी तथा सतीश कुमार, दीपक तनवर और सुरजीत सिंह को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।
    यह उप-चुनाव देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीटों पर होगा जहां निर्वाचित निर्दलीय विधायकों ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके उपरांत विधानसभा की तीनों सीटें खाली हो गई थी।
    कांग्रेस ने नालागढ़ विधानसभा सीट पर हरदीप सिंह बावा को टिकट देकर पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है। अर्की के युवा नेता शशिकांत शर्मा चुनाव के दौरान कई राज्यों में पार्टी का चुनाव प्रचार कर चुके है। वह नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।
    शशिकांत शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के संगठन द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी तथा संगठन का आभार जताया है। उन्होंने पार्टी को नालागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को लेकर आश्वस्त किया है।

  • अर्की में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री सहित संजय अवस्थी का आभार :-रोशन ठाकुर

    अर्की में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री सहित संजय अवस्थी का आभार :-रोशन ठाकुर

    अर्की आजतक

    अर्की

    ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की के कोषाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने समस्त अर्की मंडल व अर्की की जनता की तरफ से अर्की अस्पताल में स्थानीय जनता की लंबे समय से चल रही भारी मांग को देखते हए अर्की अस्पताल में स्पेशलिस्ट डाक्टरो की नियुक्ति पर मुख्य मंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सुखु व मुख्य संसदीय सचिव हिमाचल प्रदेश व विधायक अर्की संजय अवस्थी का हार्दिक धन्यवाद किया है।
    साथ ही उन्होंने सुखविंदर सुखु मुख्यमंत्री हिमाचल , सीपीएस हिमाचल प्रदेश एवम विधायक अर्की संजय अवस्थी से मांग की है कि अर्की अस्पताल में रिक्त चल रहे रेडोयोलॉजिस्ट के पद को भरने के साथ ही अल्ट्रासाउंड की बड़ी मशीन, व समय से पहले पैदा हुए नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए इनक्यूबेटर एवम ब्लड बैंक का प्रावधान भी शीघ्र करवाएं ताकि लोगों को शिमला व सोलन जाने आने की कठिनाई से छुटकारा प्राप्त हो सके।

  • राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कुफटू मेंमनाया गया ‘अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस’

    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कुफटू मेंमनाया गया ‘अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस’

    अर्की आजतक

    अर्की
    26 जून, को विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया गया। इस वर्ष का थीम ” साक्ष्य स्पष्ट है, रोकथाम पर निवेश करें” के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर अंतर सदन भाषण प्रतियोगिता( कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग), चित्रकला व नारालेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशीली दवाओं से दूर रखना और नशीली दवाओं की तस्करी पर अंकुश लगाना है। नशे की लत से होने वाले खतरो को अपने भाषण के माध्यम से प्रतिभागियो ने उजागर किया। भाषण प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में कुमारी सानवी कक्षा आठवीं प्रथम स्थान, कुमारी हर्षिता आठवीं कक्षा ने द्वितीय स्थान व कुमारी प्रियंका आठवी कक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि वरिष्ठ वर्ग में सुजल गर्ग जमा एक कक्षा ने प्रथम स्थान, ध्रुव शर्मा जमा दो कक्षा ने द्वितीय स्थान व यश कक्षा नवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं चित्रकला में कुमारी नीलम कक्षा सातवी प्रथम, कुमारी राइमा परमार कक्षा सातवी ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी हिमांशी कक्षा आठवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या स्मृति नेस्टा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें स्वस्थ व नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए नशे पर पूर्ण अंकुश लगाना होगा साथ ही दवा व्यापार के जोखिमों के बारे में जागरूक किया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने नशा न करने की शपथ भी ली।

  • घड़याच विद्यालय में मनाया गया  अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस

    घड़याच विद्यालय में मनाया गया  अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस

    अर्की आजतक

    दाड़लाघाट

    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर कार्यकारी प्रधानाचार्य अमर सिंह वर्मा की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य ने विभिन्न प्रकार के नशों के बारे में व स्वास्थ्य के ऊपर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। अपने संबोधन में कहा कि नशीली चीजों और पदार्थों के निवारण के लिए तथा नशीली दवाओं की अवैध तस्करी रोकने के लिए प्रत्येक वर्ष 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया जाता है। विद्यालय में अंतर सदन चित्रकला प्रतियोगिता,भाषण व नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार के सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों ने नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिज्ञा भी ली। इस अवसर पर प्रवक्ता शीला देवी,सुनीता देवी,कमल सिंह चौहान,राजू देवी,चमन लाल पाठक, चंद्रमणि,चमन लाल,ललित कुमार,बलिराम,धनीराम,मोहन लाल व विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

  • घणागुघाट विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस

    घणागुघाट विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस

    अर्की आजतक

    दाड़लाघाट

    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घणागुघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया गया। वरिष्ठ प्रवक्ता सुनीता ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में सदनों के मध्य नारा लेखन,वाद-विवाद,प्रश्नोत्तरी,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पर रहे उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर सुनीता ठाकुर ने कहा कि यह समय की मांग है कि हर मनुष्य नशे से दूर रहे ताकि हम राष्ट्र को एक स्वस्थ समाज प्रदान कर सके। इस अवसर पर नशा निवारण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अध्यापकों सहित सभी बच्चों ने शपथ भी ली। कार्यक्रम में बबीता शर्मा,कामेश्वर,अशोक,देवेंद्र,भावना चंदेल इत्यादि अध्यापकों का भी विशेष सहयोग रहा।

  • आम जनता की आवाज बनकर संसद में अपनी बात रखेंगे राहुल गांधी :- रोशन ठाकुर

    आम जनता की आवाज बनकर संसद में अपनी बात रखेंगे राहुल गांधी :- रोशन ठाकुर

    अर्की आजतक

    अर्की

    भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नेताप्रतिपक्ष बनने पर ब्लाक कांग्रेस अर्की मीडिया अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने खुशी जताई है रोशन ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी देश के आम जनता की आवाज बनकर संसद में अपनी बात रखेंगे तथा जब – जब मोदी सरकार जनविरोधी एवं संविधान के विपरित फैसले लिये जाएंगे राहुल गांधी संसद में आम जनता के हितों की रक्षा हेतु आवाज उठाने वालो सांसदों की पंक्ति में सबसे अग्रिम दिखेंगे राहुल गांधी नेताप्रतिपक्ष होने पर विभिन्न संवैधानिक नियुक्तियों में उनकी राय आवश्यक होगी अब राहुल गांधी नेताप्रतिपक्ष होने पर एनडीए सरकार की निरंकुशता रोकने के प्रयास में सफल होंगे