अर्की आज तक (ब्यूरो) अर्की
दाड़ला में बर्षों से चली आ रही बस स्टैंड की मांग शनिवार को सिरे चढ़ गई।हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता मदन लाल चौहान की मौजूदगी में खाद डिपू व निर्माण कार्य पुलिस थाना के बीच मे नए बस स्टैंड के लिए प्रस्तावित स्थल पर भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य आरंभ हो गया।बस स्टैंड का भूमि पूजन पुरोहित राजू पंडित ने करवाया।करीब 10 करोड़ की लागत से सात बीघा की भूमि पर बस स्टैंड का निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा होगा।लंबे अरसे से चल रही इस मांग को पूरा होने व भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य का आरंभ होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने एचआरटीसी का आभार जताया है।स्थानीय निवासियों ने कहा कि भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही पुराना सपना साकार हो गया है।