अर्की आजतक (ब्यूरो)
भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला सोलन द्वारा नव वर्ष के पहले दिवस उप मंडलाधिकारी नागरिक अर्की के सभागार मे एक काव्य गोष्ठी का शानदार आयोजन किया गया । इस मे डॉ हेम राज कौशिक अध्यक्ष के पद पर सुशोभित रहे। ऐस डी एम अर्की व सहित्यनुरागी केशव राम कोली के अथक प्रयासों से यह गोष्ठी बहुत ही शानदार रही।अपने संबोधन में एस डी एम केशव ने कहा कि, सभी रचनाकारों को मिल कर यह आयोजन करते करवाते रहना चाहिए। उपस्थित रचनाकारों में राज गौर, कुलदीप गर्ग तरुण,रत्तन चंद निर्झर, विद्या सागर भार्गव, परवीन राणा,डॉ अनीता शर्मा, प्रेम चंद, डॉ निर्मल राज गौड, डॉ भूपेन्द्र गुप्ता, अर्जुन गोपाल, भूपी शर्मा,राजन तनवर, मोहन डोगरा, मस्त राम शर्मा, दया राम शर्मा, हेमन्त शर्मा, विजय हरनोट, वैशाली शर्मा व अन्य बहुत से रचनाकारों ने अपनी अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष कौशिक ने सभी हाज़रीन को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की । उन्होंने कहा कि यह आयोजन सहित्यनुरागी एस डी एम केशव राम के प्रयासों से ही सम्भव हो पाया है। साथ मे सभी रचनाकारों को निरंतर लिखने व पढ़ने हेतु प्ररित किया। उन्होंने दक्ष शुक्ला को शानदार मँच संचालन हेतु भी बधाई दी। डॉ कौशिक ने कहा कि,इस तरह के आयोजन निरंतर होने चाहिए ।