27/12/2024 1:36 am

अर्की विधायक व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने किया पंचायत सेवड़ा चंडी का दौरा।

[adsforwp id="60"]

अर्की, 25 जनवरी अर्की आज तक (ब्यूरो): अर्की के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने अर्की की पंचायत सेवड़ा चंडी का दौरा किया।इस मौके   पंचायत सेवड़ा चंडी के कार्यालय में स्थानीय जनता की समस्यायों को सुना। अवस्थी ने स्थानीय जनता को आश्वस्त किया की अर्की विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार के बजट की कमी को नहीं रखी जाएगी।उन्होंने कहा कि पंचायत सेवड़ा चंडी के खाली से सौरा-कनैता-परयाब सड़क जिसका निर्माण कार्य माइनिंग फंड के अधीन युद्धस्तर पर जारी है,इसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा,ताकि इन गांवों को सड़क सुविधा मुहैया करवाई जाए।इसके अतिरिक्त संजय अवस्थी ने पंचायत सेवड़ा चंडी के जनप्रतिनिधियो से कहा कि पंचायत की अन्य गांव जो सड़क सुविधा से वंचित हैं,उनका एस्टिमेट बनाकर भेजे ताकि इन गांवों को भी सड़क सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।इस मौके पर लोगों की अन्य समस्याओं को सीपीएस संजय अवस्थी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन पर तुरंत आदेश जारी करके हल किए।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी प्रधान नोखराम,उप प्रधान तुलसी शर्मा,युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा,जगदीश ठाकुर, रोशन वर्मा, जयसिंह ठाकुर, रोशन ठाकुर,कृष्ण चंद महाजन,ईश्वरदत,कान्हचंद,कांशीराम,दिलाराम,नारायण दत्त शर्मा व जीतराम सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply